बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा विस्फोटक पदार्थों का बिना लाइसेंस के बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना  कोo देहात के नेतृत्व में वoउoनिo अरुण कुमार पाटिल मय उoनिo अमित चौहान व हमराही कर्मचारीगण हेo काo सर्वेश कुमार तथा काo सुरेन्द्र कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त पर मामूर थे। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोo सलमान पुत्र अली अहमद उर्फ बब्बू निवासी ग्राम चूड़ी मार्केट, चौक बाजार, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलरामपुर भारी मात्रा में अवैध सुतली पटाके लेकर रानीजोत मोड़ के पास किसी वाहन की प्रतीक्षा में खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त को मौके पर पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर दो प्लास्टिक की बोरियों में कुल 2000 अदद अवैध सुतली पटाके बरामद किए गए। अभियुक्त से इन पटाकों के सम्बन्ध में वैध अनुमति-पत्र मांगा गया, परन्तु वह प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।
अभियुक्त मोo सलमान को अवैध विस्फोटक पदार्थ रखने के अपराध में गिरफ्तार किया गया।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
              रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने