बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जनपद में गोवध व गोवंश की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉo जितेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष महराजगंज तराई श्री अखिलेश पाण्डेय के नेतृत्व में
दिनांक 18.09.25 को थानाध्यक्ष महo तराई को मिली सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तो सोनू खां पुत्र मोo उमर व शादाब पुत्र अल्ताफ को ग्राम शिवानगर के दक्षिण गन्ने व धान के खेत से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो गोमांस बरामद किया गया उनसे कड़ाई से पूंछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मेरे गांव के समीउल्ला व शौकत अली द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाय के बछड़े को गन्ने के खेत में काट दिये है, घटना मे 1.समीउल्ला पुत्र मेहदी हसन 2.शौकत अली पुत्र इद्रीश 3.फकरुद्दीन पुत्र इद्रीश निवासीगण भुड़कुडहा मशo नौवा थाना महo तराई जनपद बलरामपुर 4.सोनू खां पुत्र मोo उमर 5.शादाब पुत्र अल्ताफ 6.मुन्नान पुत्र नजीर 7.कल्लू पुत्र नजीर निवीसगण शिवानगर थाना महo तराई जनपद बलरामपुर की संलिप्तता पाई गई। 
उक्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी के दौरान दो मुख्य अभियुक्त समीउल्लाह व शौकत अली पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं तथा शेष अन्य पांच अभियुक्तो की भी गिरफ्तारी कर ली गई है।
पूछताछ में अभियुक्त समीउल्लाह व शौकत अली ने बताया कि एक लावारिश बछड़ा गाँव के बाहर गन्ने के खेत के पास चर रहा है चलो उसका शिकार कर लेते हैं, और मांस को आपस में बाँट लिया जाएगा। हम लोगो ने जाकर बछड़े को गन्ने में ले जाकर काट दिया था। 
अभियुक्तों के पास से बरामद सामान
1. दो अदद चाकू नाजायज 
2. एक लकड़ी का ठीहा व प्लास्टिक के पन्नी  
3. तराजू व बाट तथा गोमांस

       हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
          बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने