उतरौला बलरामपुर- आगामी त्योहार दुर्गा पूजा व दशहरा के पर्व को शांति पूर्ण व सकु शल सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को थाना कोतवाली उतरौला के परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक सम्पन्न हुई। नायब तहसीलदार स्वाति सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह, एवं प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बैठक में पूजा पंडाल, प्रतिमा विस र्जन, डीजे ध्वनि एवं सुरक्षा से सम्बंधित अनेक बिन्दुओं पर क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ बैठकर चर्चा किया गया। पुलिस क्षेत्राधिका री राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी लोग परंपराग त तरीके से इस कार्य क्रम को मनाएं। शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। बिना अनु मति के किसी नई परम्परा व आयोजन न करने की हिदायत दी। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा और राम लीला के आयोजक मर्यादा का पूरा ख्याल रखें। इस कार्यक्रमों में अमर्यादित गाने नही बजने चाहिए,और किसी की भावनाओं पर ठेस पहुंचाने वाले इस कार्यक्रम पर आयोजित नही किये जाये। पूजा पंडाल, महिला सुरक्षा, आग से बचाव, विद्युत सप्लाई, मूर्ति विसर्जन आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि पंडाल में लाइ टिंग कार्य में कटे हुए तारों का प्रयोग बिल कुल न करें। महिला सुरक्षा और शांति माहौ ल बनाए रखने के लिए पहले से ही रणनीति बनाने की अपील करते हुए कहा की प्रतिमा लाने व विसर्जन करने के दौरान वाहनों पर बच्चों को कदापि न बैठने दें। अफवाह फैलाने वालों से साव धान रहें। किसी प्रकार की दिक्कत हो तो फौरन अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्य क्रमों के आयोजक पूजा पंडाल में आग बुझाने के पर्याप्त प्रबन्ध करें। यह भी सुनिश्चित करें, कि शराब पीकर पंडाल में कोई न आए और प्रतिमा विसर्जन के दौरान शराब का सेवन करने वाले एवं कम उम्र के बच्चों को जुलूस में शामिल करने पर साव धानी बरतें। उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आयोजन स्थल पर होने वाले इस कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करा दें। जिस से सुरक्षा व्यवस्था सुनि श्चित की जा सके,नायब तहसीलदार स्वाति सिंह ने सभी से सौहार्द पूर्ण त्योहार मनाने के लिए अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तहसी ल से सम्पर्क कर सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने कहा की आप सभी लोग परम्परागत तरीके से त्योहार को मनाएं, और अनुमति प्राप्त कर लें। प्रतिमा पंडाल, राव ण वध, राम लीला, मेला मैदान एवं प्रतिमा विस र्जन के दिन निकलने वाले जुलूस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। और सभी गति विधियों की वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। प्रतिमा पंडाल में अगरबत्ती व दीपक जलने वाले स्थान का विशेष ध्यान रखें। ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। प्रतिमा पंडाल में सी सी टी वी केमरा,अग्निशमन यंत्र, पानी, बालू की व्यवस्था रखने के लिए अपील पंडाल समिति के सदस्यों से की है। जुलूस में आपत्तिजनक नारा न लगाए जाने की सख्त हिदायत दी गई है। डीजे की ध्वनि को मानक के अनुरूप बजा ने का भी हिदायत दी गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता राजन श्रीवास्तव ने आगामी त्यौहार के पूरे कार्यक्रम की रुप रेखा से प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि बाबा फक्कड़ दास पर रखी जाने वाली प्रतिमा की ट्राली विसर्जन यात्रा में सबसे आगे रहती है। उसके बाद आने वाली सभी गाड़ियों को पुलिस प्रशासन के द्वारा क्रमां क निर्धारित कर क्रम बद्ध कर लेंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष फणींद्र गुप्ता ने राम लीलामैदान में होने वाले राम लीला मंचन एवं जामा मस्जिद के निकट आयोजित होने वाले भरत मिलाप के कार्यक्रम पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। प्रतिमा विसर्जन केरास्ते का मरम्मत, पेड़ों की टहनियों की छटाई, नीचे लटक रहे बिजली के तार को ऊपर करने की मांग भी रखी है। राम लीला कमेटी अध्य क्ष गोपाल मोदनवाल ने राम लीला मंचन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शांति समिति की बैठक में विद्युत विभाग के कर्मचारी,नगर पालि के कर्मचारी, प्रधान गण राहुल जायसवाल, एडवोकेट मारुति नन्दन,ओम प्रकाश गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, महेश गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know