बलरामपुर जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष शिवलाल कोरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन दिया गया।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष शिवलाल कोरी ने कहा कि जिले का किसान बुरी तरह त्रस्त है। प्रशासन द्वारा बार बार दोहराया जा रहा है कि जनपद में यूरिया की कोई किल्लत नहीं है। लेकिन वास्तविकता में सहकारी समितियों पर रात- रात भर किसान बैठे रहने को मजबूर है। इसके बावजूद उन्हें यूरिया उर्वरक नहीं मिल पा रहा है। अगर जिला प्रशासन एक सप्ताह के भीतर जनपद में यूरिया के किल्लत को दूर नहीं करता है तो जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इसी क्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि हमारे देश की एक बड़ी अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है और हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है इसके बावजूद मौजूदा सरकार किसानों के सिंचाई और उर्वरक की समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह से विफल है। पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबहादुर यादव ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। आज यह स्थित है कि किसानों की महिलाओं को खाद उर्वरक लेने के लिए रात रात भर लाइन में लगना पड़ रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है। इसी तरह तुलसीपुर के जिला सचिव के प्रति0 इनायत फिरोज ने कहा कि कृषि प्रधान देश में अगर ऐसे ही किसानों को रात-रात भर उर्वरक जैसी पदार्थ को लेने के लिए लाइन लगाना पड़े तो इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है। इसी तरह वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामपाल दादू ने कहा कि मौजूदा सरकार ने किसानों मजदूरों युवाओं को उनकी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। जिसे अब जनता पहचान चुकी है। इसी तरह विनोद मिश्रा ने कहा जिला प्रशासन किसानों के समस्याओं का तत्काल निराकरण करें,अन्यथा हम सभी कांग्रसी जन एक बड़े आंदोलन के लिए हम बाध्य होंगे। उक्त अवसर पर जिला महासचिव घनश्याम मिश्र, अवधेश पाल सिंह, भीष्म सिंह, इनायत फिरोज, कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेश चौहान, बाबूलाल सोनी, राजेश पांडे, अमेरिका प्रसाद कुरील, मोहम्मद जमील, भीष्म सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know