उत्तर प्रदेश,गोरखपुर 
गोरखपुर खजनी खुटेहना निवासी सुग्रीव की पुत्री कर्णिका देवी उम्र 18 साल दोपहर लगभग घर पर कुछ कार्य करते समय कनिका देवी को सर्प काट लिया घर पर अफरा तफरी का माहौल हो गया घबराहट भरी समय में घर के ही लोग रुद्र प्रताप मौके पर ही 108 एंबुलेंस पर फोन कर दिया जिससे कि लखनऊ हेड कंट्रोल से गांव के नजदीक लोकेशन की एंबुलेंस मरीज के लिए असाइन कर दिया गया जिसमें उपस्थित इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन आलोक कुमार और बलवंत ने लखनऊ से जैसे ही कॉल आयी कुछ ही मिनट में दोनों स्टाफ एंबुलेंस लेकर पहुंच गए पहुंच कर मरीज का जीवन बचाने के लिए लखनऊ बैठे इ आरसीपी डॉक्टर सुरेंद्र से बात करते हुए कर्णिका देवी का उपचार करते हुए जिला अस्पताल गोरखपुर अगर समय से भर्ती कर देने से मरीज का जीवन सुरक्षित बचाया जा सका जिससे कि मरीज के परिवार या गांव के अन्य सदस्य 108 एम्बुलेंस की प्रशंसा कर रहे हैं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने