*DASY Women's Clinic का हुआ भव्य शुभारंभ*
लखनऊ : Dasy Women's Clinic का आज भव्य शुभारंभ हुआ । डॉ दृष्टि चौधरी MBBS, MS (OBGYN), FMAS, RM स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ / लेप्रोस्कोपी सर्जन व इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ के द्वारा लोगो का इलाज किया जाएगा । आपको बता दे कि डॉ दृष्टि चौधरी पूर्व रजिस्टार कस्तूरबा हॉस्पिटल दिल्ली व पूर्व फेलो (मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली) रह चुकी है और इनका लंबा अनुभव इस क्षेत्र में है । विकास नगर लखनऊ में स्थित मामा चौराहे के दाहिने साइड यह क्लीनिक आज से कार्य करने लगी है ।
भव्य शुभारंभ के मुख्य अतिथि डॉ मधु गुप्ता पूर्व एमएलसी, जूही सिंह नेशनल प्रेसिडेंट विमेन विंग समाजवादी पार्टी, श्री आर के चौधरी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट मोहनलालगंज लखनऊ रहें।
इस क्लीनिक में स्त्री रोग Gynecology - अनियमित माहवारी एवं हार्मोंस समस्याएं, PCOS व एंडोमेट्रियोसिस का उपचार, गर्भाशय की गांठे, रसौलियां, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग (Pap स्मियर, HPV टेस्ट),
प्रसूति सेवा obstetrics - सामान्य एवं हाई रिस्क डिलीवरी, दर्द रहित प्रसव विकल्प, गर्भावस्था पूर्व व पश्चात देखभाल, सोनोग्राफी व भ्रूण निगरानी
इनफर्टिलिटी सेवाएं - बांझपन की जांच (महिला एवं पुरुष), ओवुलेशन ट्रैकिंग, फॉलिकुलर स्कैन, IUI सुविधा, परामर्श एवं उपचार योजनाएं
मिनिमल इनवेसिव सर्जरी - लैप्रोस्कोपी व होस्टेरोस्कोपी D & C, D & E, बच्चेदानी की गांठे व पालिप हटाना इत्यादि का इलाज किया जाएगा।
इस क्लीनिक का पता है - DASY Women's Clinic कुर्सी रोड, सेक्टर -2 मामा चौराहा विकास नगर लखनऊ ।
आपको बता दे कि आज इस क्लीनिक के उद्घाटन पर कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थी । इस क्लीनिक की शुरुआत होने से शहर के लोगों को एक उच्चकोटि और गुणवत्तापूर्ण इलाज लोगों को प्राप्त हो सकेगा।






























एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know