जनपद-महराजगंज धानी क्षेत्र के युवा दिलों के धड़कन राहुल शर्मा नें हिंदी संवाद न्यूज़ पर कही बड़ी बातें सुनें उनके आवाज़ में। धानी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा नें अपने कार्यभार को चार साल छ महीना को बीतने पर गिनाई उपलब्धियां। उन्होंने नें कहा कि आप धानी क्षेत्र में जाकर देख सकते हैँ हम कितना विकास किये हैँ। हर हर संभव गरीबों की मदद करते हैं,
आने वाले दिनों में अगर 315 विधानसभा क्षेत्र फरेंदा से अगर गठबंधन नें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें हमको टिकट दिया तो हम जीत कर जनता के दिलों में घर बनाएंगे, और विकास की नदियाँ बहाएंगे।
राहुल शर्मा नें कहा कि हम युवाओ के लिए बहुत कुछ करेंगे जो आज की वर्तमान सरकार नें नहीं किया, हम युवा को रोजगार दिलाएंगे, और पत्रकारों के लिए बहुत कुछ करेंगे हम।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know