बलरामपुर - मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्टेमी केयर मॉडल पर एक कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद बलरामपुर के पांच चिकित्सालयों में स्टेमी केयर मॉडल लागू किया गया है। जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला, तुलसीपुर, पचपेड़वा, जिला संयुक्त चिकित्सालय, जिला मेमोरियल चिकित्सालय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्साकर्मियों को एसटी एलीवेशन मयोकार्डियल इनफारक्शन (स्टेमी) एक घातक प्रकार के हृदयाघात की पहचान और उपचार के लिए मानकीकृत प्रोटोकॉल के प्रशिक्षण देना है । सीएमओ कहा कि स्टेमी दिल का दौरा जानलेवा हो सकता है परन्तु यदि इसका अविलम्ब और उचित इलाज किया जाए तो मरीज़ की जान बचायी जा सकती है। इसीलिए स्टेमी दिल के दौरे के लिए विशेष मॉडल को लागू करने की ज़रूरत है, जिससे कि बिना विलम्ब समय रहते सही चिकित्सकीय सेवा ज़रूरतमंद लोगों को मिल सके। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शारदा रंजन, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ विकल्प मिश्रा, डॉ चन्द्र प्रकाश, डॉ विजय कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ महताब आलम, आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know