औरैया // सीबीएसई की ओर से मंगलवार को पहले 12वीं फिर 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया इस रिजल्ट में बेटियों का दबदबा दिखा, 12वीं में रैपिड ग्लोबल स्कूल बिधूना की छात्रा दिव्या पांडेय ने 98.8 फीसदी हासिल कर टॉप किया। वहीं, 10वीं में गेल डीएवी दिबियापुर की छात्रा आरुषी गुप्ता ने 99.2 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया 12वीं में सुदिति ग्लोबल अकादमी औरैया के अभिषेक ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त करते हुए जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं रैपिड ग्लोबल स्कूल की छात्रा श्रेया शाक्य ने 98 फीसदी अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया गेल डीएवी दिबियापुर की कक्षा 10वीं की छात्रा दक्षिता सोनी ने 99 फीसदी अंक प्राप्त करते हुए जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं रैपिड ग्लोबल स्कूल बिधूना की कक्षा 10वीं की छात्रा सिद्धी गुप्ता ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त करते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया, टॉप-3 की सूची में महज एक छात्र का नाम रहा, जबकि अन्य स्थान बेटियों के हिस्से पहुंचे सीबीएसई के जिला कोआर्डीनेटर डॉ.आनंद ने बताया कि सीबीएसई का रिजल्ट अच्छा रहा है सभी स्कूलों के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है किसी भी स्कूल से रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई भी शिकायतें नहीं मिली हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know