बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी निठौरा रोड अंडरपास पर स्विमिंग पूल पर पंडित जी द्वारा हवन पूजन कराकर ओपनिंग की इस दौरान स्विमिंग पूल मालिक बॉबी बैसोया ने एक दिन का टिकट फ्री रखा इस मौके पर युवाओं और बच्चों ने स्विमिंग पूल में नहा कर और मौज मस्ती कर भरपूर आनंद लिया और गर्मी में राहत की सांस ली इस दौरान राजेंद्र बैसला, हर्ष मावी, बॉबी बैसोया, विक्की बैसोया, पत्रकार बबलू गर्ग, राणा गुर्जर निठौरा आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know