*उच्च प्राथमिक विद्यालय, चाँदन, इंदिरा नगर, लखनऊ के नौनिहालों को समाज के वास्तविक नायकों से रूबरू कराने की अनूठी पहल।* 


 *लखनऊ, 5 मार्च 2025* 


प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, उसे केवल पहचान और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। इसी विचार को केंद्र में रखते हुए *पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, चाँदन, इंदिरा नगर, लखनऊ में "प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह" का आयोजन किया।* इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को नया आयाम देना था।


 *इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अवनीश कुमार चौबे जी, डिप्टी कमांडेंट, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), लखनऊ* ने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और संकल्प की महत्ता समझाते हुए कहा, सीमित संसाधन कभी भी सपनों की राह में बाधा नहीं बन सकते, यदि संकल्प मजबूत हो। विद्यालय परिवार एवं संस्था की ओर से उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय जी ने कहा, यह पहल केवल सम्मान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन बच्चों के सपनों को उड़ान देने का प्रयास है, जिनकी प्रतिभा को अक्सर संसाधनों की कमी दबा देती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वास्तविक नायकों से इन मेधावी बच्चों को रूबरू कराना है, ताकि वे स्वयं उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें और भविष्य में उनकी तरह बनने के लिए प्रेरित हों।


 *इस अवसर पर शिक्षाविद चंद्र किशोर प्रसाद जी, विजय यादव जी, न्यू एबीसी मोंटेसरी स्कूल की संचालिका श्रीमती नमिता सिंह जी, संदीप यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि डॉ. एस.पी. तिवारी जी, वरिष्ठ समाजसेवी तीरथ राम जी, बॉलीवुड फोटोग्राफर शिवम सिंह जी एवं वेदांत सिंह जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।* 


विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता ओझा जी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।


कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ के जवानों द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस पहल को सभी ने सराहा और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।


पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन हमेशा से वास्तविक नायकों को विद्यालयों के बच्चों के बीच लाकर उन्हें प्रेरित करता रहा है और आगे भी ऐसे प्रयास करता रहेगा, जिससे देश के भविष्य को सही दिशा और संबल मिल सके।


सादर,

वेद प्रकाश राय

राष्ट्रीय अध्यक्ष

पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन

       9453142055

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने