उतरौला बलरामपुर  - आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की लापरवाही के चलते श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के बगल में स्थित पुलिस बूथ के पीछे ठेलिया और खोमचे वालों ने स्थायी रूप से अपना कब्जा जमा लिया है। इनके अनियमित ढंग से लगाए गए ठेले और खोमचे की वजह से आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हो रहा हैं, जिससे जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों का कहना है कि यह क्षेत्र मुख्य मार्गों से जुड़ा होने के कारण अत्यधिक यह मार्ग व्यस्त रहता है। लेकिन ठेले-खोमचे वालों के द्वारा सड़क और फुटपाथ के दोनों पटरियों पर कब्जा कर लेने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के आवागमन में काफी दुश्वारियां हो रही हैं। सुबह और शाम के समय जब बाजार में भीड़ बढ़ती है, तो यह समस्या और भी गम्भीर हो जाती है। व्यापारियों और क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि इन अस्थायी दुकानों को व्यवस्थित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, पुलिस बूथ के पास ऐसा कब्जा करना प्रशासन की ही लापरवाही को भी दर्शाता है। नागरिकों ने मांग की है कि इन अवैध कब्जों को तुरन्त हटाया जाए, और इस क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए उचित प्रबन्ध किया जाएं। स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका से यह उम्मीद है कि वे जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालेंगे। साथ ही साथ चौराहे पर ट्रैफिक की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कदम उठाएंगे, ताकि बाजारो क्षेत्र वासियों को इससे राहत मिल सके।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने