उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत डुमरियागंज मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत बक्सरिया में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज में योगदान देने वाले संभ्रांत लोगों को स्थाई बनाने के लिए स्थानीय विधायक राम प्रताप वर्मा के प्रयास से पूर्व स्वर्गीय विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के निवास को जाने वाली मार्ग पर स्मृति द्वार का स्थापना किया गया।इस पर ग्रामीणों ने विधायक राम प्रताप वर्मा को हार्दिक आभार व्यक्त किया,और उनके प्रति कृतज्ञता जताई और इस ऐतिहासिक पहल के लिए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने विधायक का सम्मान करते हुए उनके विकास कार्यों की सराहना भी की। सर्व समाज के लोगों ने विधायक राम प्रताप वर्मा को सर्वसमाज के प्रति उनकी प्रति बद्धता और विका स कार्यों के लिए उनको धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर पूर्व स्वर्गीय विधायक के पुत्र विधापति चौधरी और एक्साइज कमिश्नर कमलापति चौधरी ने विधायक राम प्रताप वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि क्षेत्र की जनता इसके लिए बहुत ही खुश हैं। और समाज के प्रगति इनका ध्येय भी जाता है, न्याय और विकास पर ही इनका श्रेय है। चौधरी समाज के संभ्रांत व्यक्ति पूर्व प्रधान राम गोपाल चौधरी, राम मूरत वर्मा, लल्ला वर्मा, परसौना के प्रधान पप्पू वर्मा,राज मणि मोर्या, श्याम मणि मोर्या, अरविन्द मोर्या सहित तमाम लोगों ने कहा कि यह स्मृति द्वार को पूर्व स्वर्गीय विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के सम्मान और क्षेत्र के लिए गौरव का प्रतीक होगा। इस पहल से न केवल ग्राम वासियों की भावनाओ से जुड़ी हैं,बल्कि यह स्मृति द्वार ग्रामीण के एक ऐतिहा सिक पहचान के रूप में भी जाना जाएगा।विधायक राम प्रताप वर्मा के द्वारा ग्राम बभनी बुजुर्ग को जाने वाली मार्ग पर कराए जा रहे,और वि भिन्न विकास कार्यों की भी सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि वे लगातार अपने क्षेत्र व समाज के लिए विकास कार्य कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र को एक नई पह चान और प्रगति मिल रहा है। ग्रामीणों ने यह भी उम्मीद जताई है कि विधायक इसी तरह क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे और क्षेत्र को एक आदर्श के रूप में विकसित करने का काम भी करेंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know