डीएम मोनिका रानी ने 02 परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
बहराइच / ब्यूरो। जिले में प्रथम पॉली में संचालित हाईस्कूल की गणित विषय की बोर्ड परीक्षा का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील नानपारा अन्तर्गत श्री शंकर इण्टर कालेज नानपारा व अवध बिहारी मेमोरियल इण्टर कालेज भवनियापुर मटेरा का औचक निरीक्षण करते हुए परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अवध बिहारी इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि परीक्षा कक्ष में प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर किया जाये ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डीएम मोनिका रानी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों के अतिरिक्त सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम, प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का अवलोकन करते हुए केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराया जाय। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा परन्तु परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक व ज़ोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निरन्तरता के साथ परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know