एम एल के महाविद्यालय बलरामपुर, वनस्पति विज्ञान विभाग के बी० एस० सी॰ प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने तुलसीपुर चीनी मिल का औधोगिक शैक्षणिक भ्रमण किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुभवात्मक एंव व्यावहारिक शिक्षा पर ज़ोर देती है इस औद्योगिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को चीनी उत्पादन की प्रक्रिया, गन्ने के प्रसंस्करण, और औद्योगिक तकनीकों की जानकारी देना था।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे० पी० पांडेय के निर्देशन में तथा विभागाध्यक्ष डा राजीव रंजन एंव संयोजक श्री राहुल यादव जी  के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मिल के विभिन्न विभागों का दौरा किया और विशेषज्ञों से चीनी उत्पादन की आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। तथा मिल के प्रबंधक मानव संसाधन श्री आशीष सिंह जी ने गन्ने से चीनी निर्माण की विस्तृत प्रक्रिया को समझाया और छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया।
छात्रों ने इस भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक बताया और कहा कि इससे उनकी औद्योगिक प्रक्रियाओं की व्यावहारिक समझ बढ़ी है। महाविद्यालय प्रशासन ने भी इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राओं को छात्रों के लिए लाभकारी बताया और भविष्य में अन्य उद्योगों के भ्रमण की योजना बनाने की बात कही।
विभागाध्यक्ष डा राजीव रंजन ने चीनी मिल के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी दी तथा औद्योगिक भ्रमण में सहयोग प्रदान करने के लिए तुलसीपुर मिल के एच॰ आर आशीष सिंह व उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
यह शैक्षणिक भ्रमण न केवल विद्यार्थियों के लिए शिक्षाप्रद रहा, बल्कि इससे उनके वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टिकोण का भी विकास हुआ।
भ्रमण के दौरान विभाग के प्राध्यापक गण डा मो० अकमल, राहुल कुमार, राशी सिंह, रिया पांडेय एंव विपिन कुमार उपस्थित रहे। 

        हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने