आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को भागलपुर, बिहार में आयोजित होने वाले "किसान सम्मान समारोह" में मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा पी०एम० किसान की 19वीं० किश्त जारी किये जाने के कार्यक्रम का प्रसारण जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार बलरामपुर में समय अपराह्न 02.00 बजे से किसानों को दिखाया गया। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्राप्त हो रही धनराशि से कृषकों को खेती किसानी में होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, श्री जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री बृजेन्द्र तिवारी एवं जिला कृषि अधिकारी बलरामपुर उपस्थित थे। आज मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा 54.06 करोड की धनराशि को जनपद के लगभग 270338 किसानों के खाते में हस्तांतरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कृषक श्री अभरन प्रसाद वर्मा ग्राम उदईपुर, श्री कृष्ण कुमार पुत्र श्री दुखहरन ग्गाम मल्हीपुर, श्री लक्ष्मी प्रसाद पुत्र श्री हनोमान ग्राम नन्दनगर, श्री संचित राम पुत्र श्री छेदी ग्राम नन्दनगर, श्री दीपनरायन पुत्र श्री रामहरख ग्राम खजुरिया विकास खण्ड सदर बलरामपुर को उनके बैंक खातों में 19 वी० किस्त प्राप्त हुई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा श्री अरूण कुमार वर्मा पुत्र श्री ठाकुर प्रसाद ग्राम उदईपुर, श्री श्याम बहादुर पुत्र श्री राजाराम ग्राम फत्तेजोत, श्री राम उजागिर पुत्र श्री राम अचल ग्राम पयागपुर, श्री राम मिलन पुत्र श्री सम्पत ग्राम जोरावरपुर आदि किसानों को जायद उर्द एवं मूंग बीज मिनीकिट भी दिया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know