उतरौला बलरामपुर- सरयू नहर खण्ड 4 का सरयू रजवाहा में अचानक पानी भर जाने से किसानों में भय व्याप्त हो गया है।जब किसानों की फ़सल सिंचाई, हो चुकी यूरिया का टॉप ड्रेसिंग किया जा चुका फ़सल लहलहा रही हैं तब सरयू नहर खण्ड 4 के उतरौला रजवाहा में अचानक पानी भर जाने से किसानों के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। बताते चलें कि इस नहर को आज तक पूर्ण नहीं किया गया है कही पटरी है तो कही है ही नहीं, जिससे असमय पानी आने से किसानों की फ़सलें कई बार बर्बाद हो गई है। जब आवश्यकता होती है तो पानी ही नहीं रह ता है। जैसे ग्राम बभनी बुर्जुग, तिलखी बढ़या, हर किशन, बढ़नी, पर सौना सहित दर्जनों गांवों के किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।किसान राधे गोपाल चौधरी, देवेन्द्र कुमार, श्याम सुन्दर यादव, राम नरेश, चिंदुन निषाद ने बताया कि सुबह से ही हम लोग अपने खेतो के मेढ को ऊंचा करने में लगे हुए है फिर भी पानी गेहूं में भर रहा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अवि लम्ब पानी बन्द करवाने और पटरी सही करवाने की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know