जलालपुर। अम्बेडकर नगर। नरेंद्र देव इंटर कालेज जलालपुर नगर में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी के संरक्षक में छ: दिवसीय आयोजित पंडित रामसेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ किया गया।उदघाटनकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा साधु ने स्वर्गीय पंडित रामसेवक त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत फीता काटकर परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उद्घाटन मैच छाछु मोहल्ला और चुरेला गांव के बीच खेला गया। पहली पारी चुरैला का टीम खेलते हुए छः ओवर में 71 रन बनाई । लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी खेलते हुए छाछु मोहल्ला ने 42 रन बनाया और मैच हार गई । दूसरा मैच 8 ओवर का नगपुर और चौबेपुरा खेला गया ।नगपुर ने आठ ओवर पूरा खेलते हुए ऑल आउट होकर 86 रन बनाई। दूसरी पारी में खेलते हुए 7 ओवर में ही चौबेकपुरा 87 रन बनाकर जीत हासिल की।कार्यक्रम का संयोजन जिला मंत्री पंकज वर्मा एवं सहसंयोजक आनंद मिश्र ने किया । कमेंट्री सोशल मीडिया प्रमुख शाश्वत मिश्र और स्कोरिंग मृदुल तिवारी ने किया।इस दौरान किसान मोर्चा जिला महामंत्री महेंद्र प्रताप चौहान,जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता संजीव मिश्र, मीसम रजा,मंडल अध्यक्ष प्रवीण गौड़,रविन्द्र भारती,सुरेश गुप्त,जिला प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ,नगर महामंत्री विकाश निषाद, मंडल महामंत्री विपिन कन्नौजिया,चंद्रमणि द्विवेदी,शरद जायसवाल ,प्रिंस सोनी,उमंग वर्मा,आशुतोष सोनकर,विक्की गौतम,शालू सैनी समेत मौजूद रहे।
श्यामसुंदर वर्मा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी मनुष्य के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। जिसके माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलता है। खिलाड़ी का कोई धर्म, कोई मजहब नहीं होता।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने