बलरामपुर //एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत के कार्यक्रम को खूब सराहा गया।
रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने झंडे वाले पार्क में झंडारोहण किया। इसके बाद प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में एन सी सी कैडेटों द्वारा दी जा रही राष्ट्रीय सलामी गॉर्ड का निरीक्षण किया । इसके बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने आज का दिन भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। 26 जनवरी की तारीख हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के महत्व की याद दिलाती है। गणतंत्र दिवस एक उत्सव मात्र नहीं है, बल्कि आत्मनिरीक्षण करने, देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देने वाला स्मृति दिवस है। प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी ने उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश का वाचन किया। डीन फैकल्टी ऑफ बीएड सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रो0 एस पी मिश्र ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र दिवस के महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र अंशिका उपाध्याय, सौम्य पाण्डेय के देशभक्ति गीत, अंशराज व दुर्गेश कुमार की कविता व सूरज के भाषण को खूब सराहा गया। संचालन लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह, प्रो0 वीणा सिंह,प्रो0 तबस्सुम फरखी,प्रो0 अशोक कुमार,डॉ तारिक कबीर सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know