08 सितंबर, बलरामपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार की जनपद स्तरीय युवा कार्यकर्ता गोष्ठी गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर पर संपन्न हुई जिसमें गायत्री परिवार के जिले की युवा शाखाओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया । मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया गोष्ठी को प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि प्रभाकर सक्सेना, जय प्रकाश वर्मा और कैलाश नारायण तिवारी ने संबोधित कर युवा कार्यकर्ताओं को युग निर्माण हेतु प्रेरित किया। गायत्री परिवार के नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, साधना, शिक्षा, आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी आदि युग निर्माणी अभियानों को विशेष गति देने के उद्देश्य से जिले की विशेष युवा टीम - सुपर 50 का गठन किया गया जिसमें जिले के सभी ब्लाकों से चयनित युवाओं शामिल किया गया है। अभियानों में विशेष सक्रियता लाने के उद्देश्य से सुपर 50 युवा टीम के युवाओं का शांतिकुंज हरिद्वार में विशेष प्रशिक्षण भी होगा। शांतिकुंज प्रतिनिधि प्रांतीय टीम ने सुपर 50 युवा कार्यकर्ताओं का तिलक और पुष्प वर्षा के साथ सम्मानित किया। मंच संचालन संदीप जायसवाल ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ० कीर्ति माही, उपजोन समन्वयक आर एस पाल, जिला संयोजक सत्य प्रकाश शुक्ला, ट्रस्टी सीताराम वर्मा, बिजलेश्वरी कसेरा, डॉ० के के राना, कृष्ण कुमार कश्यप युवा प्रकोष्ठ के कन्यैया लाल वर्मा, प्रदीप गोयल, माता प्रसाद, राकेश साहू, मिश्रा जी, सीताराम वर्मा आदि मौजूद रहे।
गायत्री परिवार के युवाओं की सुपर 50 टीम का गठन• जिला स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी हुआ पंजीकरण और सम्मान
Harsh saxena
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know