बबलू गर्ग!हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी भगवा हिन्द वाहिनी जनपद की कार्यकारिणी द्वारा संपन्न हुआ 93वा सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ।  *मुख्य_जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह पँवार* कार्यकर्ताओं व स्थाई लोगो के साथ नगर में स्थित *पंचमुखी_मंदिर* पहुँचे। वह हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर *93वा_सामूहिक_श्रीहनुमान_चालिसा_पाठ* संम्पन्न कराया।जिसमे युवा वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष गौरव वर्मा, रैली प्रमुख राकेश कुमार,मीडिया प्रभारी प्रियांशु गुप्ता, जिलाध्यक्ष विद्यार्थी प्रकोष्ठ अर्पित पंवार,जिला प्रभारी विद्यार्थी प्रकोष्ठ पर्व जैन,कार्यकर्ता रविन्द्र गुप्ता,नानू पंवार,जितेंद्र सोलंकी, हिमांशु अग्रवाल,रुद्र गुप्ता,वाची पंवार आदि भारी मात्रा में स्थाई लोगो ने हिस्सा लिया।

साथ ही संकटमोचक महाबली श्री हनुमान जी से प्रार्थना है कि सबको बल, बुद्धि, विद्या तथा आरोग्यता प्रदान करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने