तस्वीरों में देखिये फेस ऑफ भारत (नृत्य, गायन, मॉडलीन्ग, ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता) की प्रतियोगिता

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित कि गई प्रतियोगिता (फेस ऑफ भारत) का निर्णायक मुकाबला दिनांक 8 जून को दोपहर 1 बजे से अन्तरराष्ट्रीय बोध शोध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत ब्राइडल मेकअप कांटेस्ट के साथ-साथ (नृत्य) (गायन) (मॉडलीन्ग) वर्ग की श्रेणी को रखा गया था इस प्रतियोगिता मे लखनऊ के साथ-साथ पुरे भारत से लगभग 60 प्रतिभगीयों ने हिस्सा लिया. जहां नृत्य, गायन और किड्स मॉडलीन्ग में विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट, के साथ सम्मानित किया गया। तो वही ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता मे विजेता बने मेकअप आर्टिस्ट को ट्रॉफी सर्टिफिकेट गिफ्ट हैम्पर के साथ-साथ व्रथ 1 लाख रूपए तक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बाकी के मेकअप आर्टिस्टो को बेस्ट आइ लुक, बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट हेयरस्टाइल, बेस्ट मेकओवर, बेस्ट मॉडल, बेस्ट रैम्प वाक, बेस्ट ग्लेम लुक, बेस्ट ब्राइड, बेस्ट ट्रेडिशनल लुक, बेस्ट ज्वैलरी, ओर सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। किड्स मॉडलीन्ग मे भी विजेताओ के साथ-साथ बाकी के बच्चो को भी टाइटल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के सभी प्रतीभागीयो को रीकोड वालो कि तरफ से गुडी बैग देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता कि फोटोग्राफी निखिल कुमार बलोजा द्वारा कि गई। इस कार्यक्रम मे कैडिफ कम्पनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल मेकअप आर्टिस्ट प्राची श्रीवास्तव द्वारा (वन डे लुक एण्ड लर्न मेकअप सेमिनार) मे किया गया ओर सभी को मेकअप की जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन जाने माने कॉमेडियन रजनीश त्रिवेदी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे आयोजिका कि भुमिका (प्राची मेकअप स्प्स्टूडियो एण्ड एकेडेमी कि मालकिन ओर इन्टरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट प्राची श्रीवास्तव ने निभाई इस कार्यक्रम का मेनेजमेंट मिसेज काजल कि देख-रेख मे किया गया। हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजनर्कता सुमित अरोड़ प्रोडक्शन के मालिक प्रोडुसर / डायरेक्टर सुमित अरोड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे सभी प्रतीभागीयो को कुछ ना कुछ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी 
विजेताओ को सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर मे आयोजित होने वाली प्रतियोगीता मे भी अपना हुनर दिखाने का 
अवसर प्रदान किया जायेगा। साथ ही ब्राइडल मेकअप के विजेताओ को प्राची मेकअप स्टूडियो एण्ड एकेडेमी द्वारा फ्रि कोर्सेज सिखाये जायेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका मौर्या जी उपस्थित रही इस प्रतियोगिता में ब्राइडल मेकअप कांटेस्ट कि विजेता के खिताब से मेकअप आर्टिस्ट रुचि सिंह को सम्मानित किया गया। फस्ट रनरअप के खिताब से मेकअप आर्टिस्ट काजल को सम्मानित किया गया द्ववीत रनरअप का खिताब प्रिया वर्मा को मिला। वही गायन कि श्रेणी मे बिहार कि रहने वाली अपूर्वा रत्न पोड्डार ने पुरे भारत मे प्रथम स्थान प्राप्त किया ओर विजेता का खिताब अपने नाम किया। गायन मे दुसरे स्थान पर गोरखपुर कि अंशीका सिंह रही। वही तीसरे स्थान पर प्रयोगवाद की नालीनी सिंह काबिज रही। नृत्य मे रायबरेली कि रहने वाली जान्हवी रस्तोगी पहला स्थान हासिल किया ओर विजेता का खिताब अपने नाम किया। नृत्य मे दुसरे स्थान पर परान्सवी सिंह ओर तीसरे स्थान पर वानी विक्रम ने हासिल किया। किड्स मॉडलीन्ग मे पहले स्थान पर रहते हुए आयत खान विजेता का खिताब अपने नाम किया। वही दुसरे स्थान प्राची ओर तीसरा स्थान एश्वर्य ने हासिल किया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने