राजकुमार गुप्ता
मथुरा । मंगलवार को चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य अशोक शर्मा ने पुलिस महानिरीक्षक आगरा जोन दीपक कुमार से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा है आर्य अशोक शर्मा ने आरोप लगाया है कि गत 11 जून को कलोनी धर्मलोक नगर मे उन पर हुए हमले के पीछे सीओ सिटी प्रवीण मलिक ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मथुरा रवि त्यागी, प्रभारी पुलिस चौकी कृष्णा नगर विक्रांत तोमर, प्रभारी बीएसए पुलिस चौकी संदीप कुमार पाल का हाथ है |उनके इशारे पर ही नामजदो ने उन पर जानलेवा हमला किया हमले के बाद पुलिस उनकी रिपोर्ट लिखने में भी आना-कानी करती रही और विरोधी पक्ष के द्वारा उनके खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई वमुश्किल शासन स्तर से उनकी रिपोर्ट दर्ज गत 15 जून को हो सकी है | गंभीर धाराओ में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस साक्ष्य एकत्रित नहीं कर रही है | सीसीटीवी पुटेज भी एकत्रित नहीं किया जा रहे है हमलावर साक्ष्य को नष्ट कर रहे है
नामजद हमलावर खुलेआम घूमकर मौत के घाट उतारने की धमकी दे रहे है | मथुरा की पुलिस उच्च अधिकारियों को उनके बारे में गलत सूचना देकर गुमराह कर रही है | नामजद हमलावरों का उत्साह बढ़ाया जा रहा है | हमलावर उनकी कभी भी हत्या कर सकते हैं | पीड़ित आर्य अशोक शर्मा को आईजी दीपक कुमार ने भरोसा दिलाया के एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार से घटना की जांच निष्पक्ष कराई जाएगी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा | उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know