भारतीय प्रेस परिषद की उप समिति ने की बैठक
विज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर किया विचार-विमर्श
लखनऊ: 29 फरवरी 2024
भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली के सदस्य श्री गुरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में विज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर विचार करने के लिए भारतीय प्रेस परिषद के उप समिति की बैठक आज पं0 दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर के सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्रीमती आरती त्रिपाठी व श्री श्याम सिंह पवार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बैठक में विज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया और विज्ञापन संबंधी प्रकरणों की सुनवाई की। समिति ने विज्ञापन मार्गदर्शिका एवं विज्ञापन मान्यता संबंधी प्रकरणो की समीक्षा की। पत्रकार बन्धुओं की समस्याओं का निदान कराये जाने के लिए भी आश्वस्त किया।
बैठक में निदेशक सूचना श्री शिशिर, अपर निदेशक श्री अंशुमान राम त्रिपाठी, उप निदेशक प्रेस श्री ललित मोहन सहित संबंधित अधिकारी एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र- संजय कुमार/आशिया खातून
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know