राजकुमार गुप्ता
मथुरा। आज पंडित राजेश अग्निहोत्री ने एक बैठक में कहा कि भाजपा को सरकार को चाहिए कि वह निम्न बिंदुओं पर कार्य करें।
 1-गौमाता राष्ट्र माता घोषित होनी चाहिए। 2-गंगा यमुना शुद्धिकरण होना चाहिए और गंगा यमुना के शुद्धिकरण पर करोड़ों अरबों रुपए खर्च हुए लेकिन गंगा यमुना जी की समस्या आज भी वैसी ही है ये करोड़ों रुपए कहां ख़र्च हुए इसकी जांच होनी चाहिए।3, वक्फ बोर्ड खत्म हो।4 - अधिकतम तीन बच्चे उसके बाद नसबंदी की अनिवार्यता हो चाहे व्यक्ति किसी धर्म का हो।                 5- कान्वेंट स्कूल खत्म हों उसके स्थान पर सरकारी स्कूलों की विल्डिंग की सौन्दर्यता और सुविधाएं बढ़ाकर योग्य शिक्षकों को रखा जाए तथा शासन प्रशासन सरकारी स्कूलों पर सख्ती से अपनी नजर हमेशा रहे। अनियमितता बरते जाने पर तुरंत सख्त कार्रवाई हो ।                       6-जिस प्रकार एक बोटर को एक जगह ही बोट डालने का अधिकार है ठीक इसी प्रकार चुनाव लड़ने वाला भी एक स्थान से ही चुनाव लड़ सके और जेल में सजा काट रहे व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार न हो जिस प्रकार सजा काट रहा व्यक्ति बोट नहीं डाल सकता है। ऐसा कानून बनना चाहिए। 7- प्लाट की रजिस्ट्री होने से पहले रजिस्ट्री कार्यालय को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह जगह वैध है या अवैध। यदि अवैध है तो रजिस्ट्री नहीं होनी चाहिए और उसका एडवांस भी सामने वाली पार्टी से रजिस्ट्री कार्यालय में ही वापस कराना चाहिए। यदि अवैध जगह की रजिस्ट्री, रजिस्ट्री कार्यालय से कर दी जाती है तो रजिस्ट्री कार्यालय और कालोनी काटने वाले व्यक्ति से ब्याज सहित बसूलकर प्लाट वाले को वापस किया जाए ऐसा कानून बनना चाहिए। 8- गौमाता प्रत्येक किसान के द्वारा पालन करना अनिवार्य किया जाए।और गौमाता के गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद, बिजली उत्पादन करना, प्रत्येक गौशाला में गौमाता के गोबर और गोमूत्र से अनेक प्रकार के प्रोडक्ट् तैयार करके गौमाता को इतना अधिक उपयोगी बना दिया जाये जिससे गौमाता का पालन-पोषण करने के लिए हर व्यक्ति लालायित हो जाये।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने