*बेहतर स्वस्थ के लिए पारंपरिक खाद्य जीवन दाई रहते है। _ पवन सिंह*

*मोटा अनाज शारीरिक विकास हेतु अत्यंत आवश्यक_ पवन सिंह*


 बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष एमएलसी पवन सिंह चौहान के आवास जानकीपुरम में मोटा अनाज स्नेह भोज का आयोजन में श्री अन्न भोज में प्रदेश के गणमान्य पधारे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केशव प्रसाद मौर्य (उप मुख्यमंत्री यूपी), डा संजय निषाद( मत्स्य पालन मंत्री, यूपी), कौशल किशोर(आवास एवम शहरी विकास मंत्री, केंद्र सरकार), सूर्य प्रताप शाही (कृषि मंत्री), स्वतंत्र देव सिंह( जल शक्ति मंत्री),मनोहरलाल कोरी (राज्य मंत्री श्रम एवम सेवायोजन), संदीप सिंह(बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री),सुरेश राही राज्य कारागार मंत्री, मनीष रावत ( विधायक सिधौली), कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह( सभापति विधान परिषद),नीरज सिंह(युवा भाजपा नेता),अपर्णा यादव(युवा भाजपा नेत्री), महापौर सुषमा खर्गपाल,डा जे पी पांडे( कुलपति ऐ के टी यू),अन्य अतिविशिष्ट गण आदि उपास्थित थे। 

यह कार्यक्रम जिसमे 5000 लोगो स्वादिष्ट ज्वार, बाजरा, जुंडी, मडुआ, रागी, काकुन, कोंदो, सांवा, चना, मक्का, कंगनी से बने व्यंजनो का लुफ्त उठाया। इस सांस्कृतिक सहभोज का अयोजन इसलिये किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य पारंपरिक व्यंजनों का लोगों के बीच उपचारात्मक श्री अन्न के खाद्य पदार्थों का समाज में जागरूकता पहुंचना था जिससे मोदी जी के भारतीय खाद्य पदार्थों का सेवन करने की उद्देश्य को महत्व दिया जा सके।

माननीय एमएलसी पवन सिंह चौहान ने आये सभी अतिथियों को अविस्मरणीय विनम्रता से उनका स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी ,निदेशक , प्राचार्य, आचार्य, स्टाफ इत्यादि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने