Sandeep Yadav Up Head Entertainment Hindi Samvad News
यह मामला जलालपुर तहसील के ग्राम सभा अरई का है, नहर पर लगे शटर के पास मृत पशु के शव आकर अटके हुए हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को दुर्गंध और खतरनाक वायरस का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण परेशान हैं, पुल से होकर स्कूली बच्चे जाते हैं, चारों तरफ दुर्गंध फैल रहा है, कौवे, सियार आदि अटके हुए मृत पशु के शव को खींचकर रोड पर फैला रहे हैं, जिससे तमाम खतरनाक बीमारियां गांव में फैल रही हैं। लोगों को फेफड़े की समस्या हो रही है, आए दिन आने जाने वालों का जीना मुहाल हो गया है। बार-बार बेलदार राकेश कुमार की शिकायत भी ग्रामीणों ने किया लेकिन बेलदार हमेशा ताला लगाकर आए दिन गायब रहता है, और कभी-2 आकर वहां दो-चार-10 लोगों को बुलाकर उसी बेलदार हट में केवल मुर्गा पार्टी करता है, और यहां पर पशुओं के रुकने की वजह से गंदगी फैल रही है। जिससे समस्त ग्रामीण व राहगीर परेशान हैं। गांव के युवा समाजसेवी मुकेश यादव ने बताया कि राकेश कुमार दारु शराब पीकर नशे में धुत रहता है, ठीक प्रकार से अपनी ड्यूटी भी नहीं करता है। ज्यादातर बेलदार हट में ताला ही लगा रहता है। नहर के एकदम बगल में ही मेरा घर है, हमारे परिवार को बहुत ही समस्या हो रही है, सारी लापरवाही बेलदार राकेश कुमार की है, बेलदार राकेश कुमार कभी-कभी केवल कबीर दास की भर्ती करने आ जाता है। और दो-चार लोगों को जुटा करके उसी बेलदार हट में दारु शराब की पार्टी करता है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, क्योंकि ऊपर के अधिकारी सिंचाई विभाग के संज्ञान नहीं ले रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को यह समस्या झेलनी पड़ रही है। जल्द ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा बेलदार राकेश कुमार के ऊपर यदि कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know