उतरौला बलरामपुर


सीएमएस इंटर कॉलेज की प्रिंसी उपाध्याय हाई स्कूल तो आशीष कसौधन इंटर के रहे टॉपर
हाई स्कूल व इंटर में टॉपर सीएमएस तो सेकंड टॉपर मॉडर्न इंटर कॉलेज के रहे छात्र

जिले का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 85 पॉइंट 2 रहा


पहली बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम अन्य बोर्ड से पहले जारी कर दिया है बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होते ही स्कूलों में छात्रों की भीड़ जमा होने लगी टॉप टेन सूची देखते ही मेधावी ओके चेहरे खिल गए स्कूलों में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र छात्राओं ने खुशी का इजहार सेल्फी लेते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया है जिले इस बार हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट टॉपर मे सीएमएस इंटर कॉलेज के मेधावी का दबदबा रहा है हाई स्कूल में सीएमएस इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिंसी उपाध्याय ने 95 पॉइंट 6 अंक हासिल कर का पर रही है तो इसी कॉलेज छात्र आशीष कुमार कसौधन 95 पॉइंट 2 अंक हासिल कर टॉपर रहे हैं।
       यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम इस बार हाई स्कूल में जहां  प्रिंसी उपाध्याय सफलता हासिल कर बेटियों का नाम रोशन करते हुए जिले की टॉपर रही हैं वही इंटर में आशीष कुमार कसौधन ने सर्वोच्च अंक हासिल कर टॉप टेन में टॉपर रहे हैं टॉप टेन सूची पर गौर करें तो जिले में 17 टॉप टेन में इस बार सबसे अधिक हाई स्कूल में सीएमएस इंटर कॉलेज के 7 मेधावी बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के एक सरदार बल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज ग़ालिबपुर  दो स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला 6 ,एच आर इंटर कॉलेज उतरौला 2 भारतीय इंटर कॉलेज उतरौला एक बी पी एस इंटर कॉलेज रेहरा बाजार एक मझौली कन्या इंटर कॉलेज वैशाली हनुमान प्रसाद वर्मा उत्तर माध्यमिक विद्यालय रेहरा बाजार एसबी इंटर कॉलेज बिशुनपुर टटनवा दो मेधावी टॉप टेन में शामिल है इसी क्रम में इंटरमीडिएट टॉप टेन सूची में सीएमएस इंटर कॉलेज दो बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज 3 सरदार वल्लभभाई पटेल गर्ल्स इंटर कॉलेज गालिब पुर एक स्कॉलर्स अकैडमी इंटर कॉलेज उतरौला 5 सुंदरदास राम लाल इंटर कॉलेज 1 केएल वर्मा इंटर कॉलेज नया नगर बलरामपुर एक एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला एक मेधावी टॉप टेन में शामिल है।

यह है जिले के हाई स्कूल व इंटर टॉप टेन मेधावी

यूपी बोर्ड हाई स्कूल के टॉप टेन मेधावी में 17  टॉपर हैं इनमें  क्रमशः प्रिंसी उपाध्याय टॉपर रही है इसी क्रम में आनंद मिश्रा पंकज कश्यप अमन गुप्ता शिफा भठ अनुष्का सिंह शिवा नाथ कटिहार अंकित वर्मा पलक दुबे नगमा फातिमा रवि वर्मा जेनब खान जोया खान अखिल कुमार गुप्ता प्रीति वर्मा मोहम्मद जफर अंजली गुप्ता सृष्टि सिंह अमर  वर्मा श्रेयांश उपाध्याय शिवांगी कौशल शशि पांडे अमन विश्वकर्मा प्रतिक राज अमरजीत मिश्रा यश शर्मा टॉप टेन के मेधावी है इसी क्रम में इंटर टॉप टेन में आशीष कसौधन जहां सर्वोच्च अंक हासिल कर टॉपर रहे हैं वही अनुष्का पांडे मोहम्मद अर्षल शोभित सिंह सुमित यादव मोहम्मद सलीम श्रेया उपाध्याय नबील अहमद समरीन खान नीरज वर्मा विकास वर्मा बिलाल खान महेश शुक्ला अभय शुक्ला इंटर टॉप टेन के मेधावी हैं।

इंटर रसायन हाईस्कूल हिंदी संस्कृत ने बिगाड़ी मेधावी ओ की गणित

जिले में इस बार हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में हिंदी एवं संस्कृत विषय में अन्य विषयों की अपेक्षा छात्रों को कम अंक मिलने की बात सामने आई है वही इंटर में केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी में तैयारी के मुताबिक अच्छे अंक मिलने की चर्चा है जिले के स्कॉलर्स अकैडमी इंटर कॉलेज उतरौला हाई स्कूल टॉपर शिफा भट्ट एवं एचआरए इंटर कॉलेज उतरौला टॉपर सिवानाथ कटियार की माने तो हिंदी में छात्रों को कम अंक मिले हैं वही सरदार बल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज गालिब पुर इंटरमीडिएट टॉपर यस शर्मा एवं बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज टॉपर मोहम्मद सलीम का कहना है केमिस्ट्री फिजिक्स बायोलॉजी इंग्लिश में तो अच्छे अंक मिले हैं लेकिन हिंदी विषय में अंक कम मिलने से तमाम छात्र  मेरिट सूची के बॉर्डर तक पहुंचते रह गए हैं। संस्कृत में भी छात्रों को इस बार कम अंक मिले हैं।

बॉक्स
सफलता की कहानी टॉपर की जुबानी


जिले के हाईस्कूल टॉपर प्रिंसी उपाध्याय का कहना है कि कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ घर में कम से कम 6 से 7 घंटे कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल किया जा सकता है उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं चूक हुई है कि मामूली अंको से स्टेट मेरिट टॉपर सूची से वंचित रह गए हैं टॉपर छात्रा का सपना सीपीएमटी तैयारी करके डॉक्टर बनना है जिसकी तैयारी के लिए अभी से वह जुट गई है उन्होंने सभी छात्रों से अपील किया है कि अच्छे अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत एवं विषयों पर कमांड होनी चाहिए अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ विद्यालय प्रिंसिपल के पी यादव एवं शिक्षकों को दिया है इंटर टॉपर आशीष कसौधन का कहना है कि कोई जरूरी नहीं दिनभर किताब से चिपके रहे लेकिन जितनी देर पड़े उतनी देर पूरी इमानदारी और मेहनत से तैयारी करें सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित होना जरूरी है जिले के इस मेधावी ने बोर्ड परीक्षा में सफलता के पूर्व ही दिल्ली जाकर सीपीएमटी की तैयारी में जुट गए हैं इनका कहना है कि एक अच्छा चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करके माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन करना है।


संसाधनों की परवाह किए बगैर आगे बढ़े गुदड़ी के लाल

यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित होते ही ऐसे चेहरे सफलता की इबारत लिखे हैं जो शहरी आबोहवा से दूर संसाधनों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में रहकर तालीम हासिल करते हुए टॉप टेन सूची में जगह बनाई है ऐसे गुदड़ी के लाल शहर के कॉन्वेंट स्कूलों को मात देते हुए ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से पढ़ाई करके अपनी मेधा का परचम लहराया है टॉप टेन सूची में तीसरे नंबर पर शामिल हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज के मेधावी पंकज कश्यप भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के छात्रा अनुष्का सिंह मझौली कन्या इंटर कॉलेज गैसड़ी की छात्र हनुमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहरा बाजार की छात्रा प्रीति वर्मा एसबी इंटर कॉलेज बिशुनपुर टांटनवा के छात्र मोहम्मद जफर एवं अंजली गुप्ता सहित सरदार बल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज गालिब पुर की छात्रा सृष्टि सिंह ने ग्रामीण परिवेश के स्कूलों में दाखिला लेकर अच्छी तालीम करते हुए टॉप टेन सूची में सफलता हासिल कर अपनी मेधा को साबित कर दिया है संसाधनों का अभाव एवं विपरीत परिस्थितियां होने के बाद भी इन मेधावी ने हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।


बॉक्स
हाई स्कूल में 90 पॉइंट 5 ,तो इंटर मे 77 पॉइंट 5 परसेंट रहा परीक्षा परिणाम


जिले में इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल में 20473 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इनमें 19293 ने परीक्षा दी थी 17509 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं हाई स्कूल का ओवरऑल जिले का प्रतिशत 90 पॉइंट 5 रहा है इसी क्रम में इंटरमीडिएट में 13531 में 13043 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी ।इनमें 10500 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं इंटरमीडिएट का ओवर ऑल प्रतिशत 77 पॉइंट 05 रहा है। हाई स्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 85 पॉइंट 2 प्रतिशत रहा है।



बॉक्स
मेधावीयों की सफलता को लेकर विद्यालयों मैं रहा खुशी का माहौल

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम दोपहर निर्धारित समय पर घोषित होते ही स्कूलों में छात्रों के साथ विद्यालय प्रबंधक व प्रिंसिपल सहित शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई परीक्षा परिणाम पर सभी ने खुशी जताई है स्कॉलर्स अकैडमी अकेडमी इंटर कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर असलम शेर खान एचआरए इंटर कॉलेज प्रिंसिपल अंसार अहमद श्री राम तीरथ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज डायरेक्टर डॉ रमाकांत वर्मा सरदार बल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज प्रिंसिपल रीता चौधरी कुबेर मती पांडे मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार मिश्रा ने स्कूल में टॉप टेन मेधावी के साथ सफल छात्रों को माला पहनाकर मिष्ठान खिलाते हुए उनके हौसले को बुलंद किया है वही मुख्यालय के सीएमएस इंटर कॉलेज प्रिंसिपल के पी यादव बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज प्रिंसिपल हेमंत तिवारी एवं बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज प्रिंसिपल रमेश चंद्र त्रिपाठी ने विद्यालय के टॉपर बच्चों के साथ सभी सफल बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए निरंतर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।


कोर्ट
 जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम इस बार 85 पॉइंट 2 प्रतिशत रहा है हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 25336 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे इस बार शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है


असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने