आयरन लेडी के नाम से क्षेत्र में बनीं चर्चा का विषय एसडीएम
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
मो०नं०- 9838411360
अम्बेडकरनगर। उप जिलाधिकारी आलापुर रोशनी यादव ने जब से चार्ज सम्भाला है। तहसील क्षेत्र में दलालो भूमाफियाओं के छक्के छूट गए है। आलापुर तहसील क्षेत्र में एक ईमानदार अफसर की छवि पर काविज और तत्काल एक्शन को देखकर जनता इन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जानती है। इनके पास जब कोई भी फरियादी कार्यालय में अपनी कोई शिकायत करने आता है तो शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए संज्ञान लेती है। तहसील क्षेत्र में अवैध निर्माण करने बालो पर एसडीएम रोशनी यादव सख्त होकर अपना कार्य करती है और तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश देती है। लोगो का कहना है की एसडीएम रोशनी यादव निष्पक्ष, ईमानदार,साफ स्वच्छ छवि वाली है।समाज के लोगों का भी कहना है कि आलापुर एसडीएम रोशनी यादव गरीबों की फरियाद को गंभीरता से सुनकर पीडित को त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास करतीं हैं यही कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुईं हैं लोग इन्हें आयरन लेडी कहनें लगे हैं।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए सम्पर्क करे- 9838411360
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know