औरैया // सरकार गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है इसके बाबजूद भी जनपद के 6622 अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक सरकार की योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं इसलिए जिला पूर्ति विभाग ने ऐसे कार्ड धारकों को चिह्नित कर कार्ड जमा करने व निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की है इसके साथ ही प्रत्येक ब्लाक में ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो राशन नहीं लेते है जनपद में 600 से अधिक राशन दुकानों पर पात्र गृहस्थी और अंत्योदय को मिलाकर 290404 कार्ड धारक है जिन्हें सरकार की ओर प्रति माह राशन मुहैया कराए जाने की योजना है इसके बावजूद अक्तूबर 2021 से मार्च 2022 तक करीब 6622 कार्ड धारकों ने राशन नहीं लिया छह माह से राशन न लेने पर विभाग ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू की है जिला पूर्ति अधिकारी देवमणी मिश्रा ने बताया कि जो लोग राशन नहीं ले रहे हैं, ऐसे लोगों को अपात्र माना गया है जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव के निर्देश पर अपात्र परिवारों से राशनकार्ड सरेंडर करने की अपील की गयी है यदि वह राशन कार्ड जमा नहीं करते हैं तो उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे जिन परिवारों के पास कार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जेनरेटर, 100 वर्ग मीटर का प्लाट या मकान, पांच एकड़ से अधिक जमीन, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकर दाता, ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की आय दो लाख प्रतिवर्ष व नगरीय क्षेत्र में तीन लाख रुपये प्रतिवर्ष आय वाले परिवार योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे एक नजर राशनकार्डों पर पात्र गृहस्थी कार्डधारक - 238898 कुल लाभार्थी - 885041, अंत्योदय कार्डधारक - 51506, कुल लाभार्थी - 167199, कुल कार्डधारक - 290404, कुल लाभार्थी - 1052240 है 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने