उतरौला(बलरामपुर) तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तेरहवें दिन अधिवक्ताओं ने क्रमिक अनशन तहसील परिसर में शुरू कर दिया। 
क्रमिक अनशन के पहले दिन वरिष्ठ अधिवक्ता के सी गोपाल सिंह, जगदम्बा प्रसाद,सूरज लाल गुप्ता,शिव रतन लाल,शमशाद चौधरी बैठे। अधिवक्ताओं ने पहले न्यायालय पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार व जमीन के बैनामा का बहिष्कार किया। उसके बाद प्रशासन द्वारा तहसीलदार उतरौला प्रवेश कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर अधिवक्ताओं ने आन्दोलन को गति देते हुए क्रमिक अनशन गुरुवार से शुरू कर दिया। अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने चेतावनी दी कि तहसीलदार उतरौला प्रवेश कुमार का स्थानांतरण होने तक अधिवक्ताओं का आन्दोलन जारी रहेगा। क्रमिक अनशन के बाद अधिवक्ता आमरण अनशन शुरू करेंगे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने