अंबेडकर नगर । जलालपुर तहसील अंतर्गत बाग मे नर कंकाल दिखाई पड़ने से क्षेत्र में सनसनाहट फैल गई । आपको बता दें कि जलालपुर थाना क्षेत्र के मंदहा पोखरे के पास बाग मे लकड़ी बीनने के लिए गए स्थानीय लोगों को बाग के कोने में पड़ा एक नर कंकाल दिखाई पड़ा। नरकंकाल मिलने की बात देखते ही देखते पूरे गांव में आग की तरह खबर फैल गई। 
खबर पाकर ग्राम प्रधान द्वारा जलालपुर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर हमराहियो के साथ कोतवाल दीपक सिंह पहुंचे और नर कंकाल को कब्जे में ले कर घंटों शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद नर कंकाल की पहचान दीपक उर्फ दीपू पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल 25 वर्ष निवासी फरीदपुर कोडरा के रूप में हुई। 
मृतक की मां ने लोवर,चड्डी व दोनों पैर के चप्पलों के आधार पर नरकंकाल की पहचान अपने पुत्र के रूप में की है।
मृतक की मां ज्ञानमती ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था और कई बार घर से भाग चुका था।बीते 15 अप्रैल को भी अचानक घर से गायब हुआ, जिसका कहीं पता नहीं चल रहा था।
संभवत किसी जानवर ने उसपर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके चलते मौत हो गई।
कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मृतक की मां के द्वारा नरकंकाल की पहचान कर लिया गया है।नरकंकाल को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने