11 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

बहराइच । ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि 14 से 23 मई 2022 तक 02 पालियों में आयोजित होने वाली उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा जनपद के 11 परीक्षा केन्द्रों मदरसा दारूल उलूम अशरफिया हशमतुर्रजा, मदरसा जामिया कुल्लियतुज्जोहरा निस्वाँ दरगाह रोड, मदरसा अलमरकजुल इस्लामी दारूल फिक्र, मदरसा जामिया गाजिया फैजुल उलूम, मदरसा अजीजुल उलूम नानपारा, मदरसा जामिया अहमदिया बनातुर्रजा निस्वाँ ककरी, मदरसा दारूल उलूम मसूदिया मिस्बाहिया सलारगंज, मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम छोटी तकिया, मदरसा अशरफिया कादरिया मोईनुल उलूम माधौपुर, मदरसा फातिमा गर्ल्स कालेज फखरपुर, मदरसा उस्मानिया इस्लामिक कैसरगंज में सम्पन्न होंगी। मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में 2462 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगी। 
श्री मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया है कि परिषद की वेबसाइट मदरसाबोर्ड डैश यूपीएसडीसी डैश जीओवी पर उपलब्ध दिशा निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर यथा अग्निशमन यंत्र, कम से कम 02 लोहे की अलमारी सहित स्ट्रांग रूम, परीक्षार्थियों के सापेक्ष आधारभूत अवस्थापना सुविधाएं, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरा, विद्युत कनेक्शन, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की व्यवस्था के साथ-साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। केन्द्र व्यवस्थापकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के रख-रखाव के भी उपयुक्त प्रबन्ध किये जायें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने