पीलीभीत। ब्यूरो
संदीप शर्मा, 

सपा प्रत्याशी के जनसमर्थन में उमड़ा जन सैलाव


129 बिधानसभा क्षेत्र में सपा प्रतयाशी शुक्रवार आरती महेंद्र सुबह होते ही नगर स्थित सपा कार्यालय पर पहुंच गई। कार्यालय पर मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। हर रोज की तरह युवा नेता परमजीत सिंह ने तय शेड्यूल की जानकारी दी। सपा प्रत्याशी आरती महेंद्र तय शेड्यूल के हिसाब से जनसंपर्क के लिए निकल पड़ी।
सपा कार्यालय से निकलने के बाद उनका काफिला 94 गांव सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के धनेगा गांव पहुंच गया। गांव में पहुंचते ही ग्राम प्रधान ने जोरदार स्वागत किया। सपा प्रत्याशी ने गांव में रैली कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। सपा की रैली देखते हैं नारेबाजी शुरू हो गई। वहीं सपा नेताओं ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। सपा प्रत्याशी आरती महेंद्र ने गांवों में अपने पिता के विकास कार्यों को जनता को याद दिलाते हुए कहा कि मैं अपने पिता जी के पद चिन्हों पर ही चलकर पूरी बिधानसभा को विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे। वहीं गांव की जनता सपा प्रत्याशी आरती महेंद्र का फूल मालाओं से लगातार भारी स्वागत कर रही है और उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने को कह रही है। आरती महेन्द्र ने धनेगा, बांसूपुर, सेहरामऊ उत्तरी, गोरा,रायपुर, जादौपुर, सहित दर्जनों गांवों में दौरा किया और जनता का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जनता सपा सरकार की उपलब्धियों को कभी भूल नहीं पायेगी। वहीं भाजपा सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है और काम के नाम पर छलावा कर रही है।कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सपा प्रत्याशी का काफिला जादौपुर खुर्द पहुंच गया। जादौपुर डोर टू डोर संपर्क करने के बाद मंगदपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के काफिले का जोरदार स्वागत हुआ।सपा प्रत्याशी ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। समाजवादी पार्टी के काफिले में समाजवादी पार्टी युवा नेता परमजीत सिंह, लोधी इंद्रजीत वर्मा,अवनीश वर्मा अध्यक्ष,पिंकू वर्मा,मंयक सक्सेना,आन्नद पासवान,लाल मोहम्मद,जावेद मंशूरी,नौसाद गाजी, शिवसागर, सीताराम (पूर्व प्रधान),पुत्तूलाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
ट्रांस क्षेत्र की आबादी के आवागमन के लिए शारदा नदी पर पक्का पुल
पूरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का कराएंगे कायाकल्प किसानों का गन्ना भुगतान समय से होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने