भारतीय स्टेट बैंक हरद्वाही में तैनात गार्ड की दादागिरी का वीडियो वायरल खाताधारक से कर रहा अभद्रता जिम्मेदार बे खबर

पन्ना जिले में नौकरशाही इन दिनों सर चढ़कर बोल रही है जो गरीब और किसानों को अपशब्द जैसी भाषा का प्रयोग करते देखे जा रहे हैं एवं दादागिरी पर उतारू हो रहे हैं ताजा मामला हरद्वाही भारतीय स्टेट बैंक का है जहां स्टेट बैंक के गार्ड का एक दादागिरी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो किसान को धमकाते नजर आ रहा है

जो वीडियो आपने देखा है यह वीडियो पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  हरद्वाही ग्राम का है जहां भारतीय स्टेट बैंक हरद्वाही में तैनात गार्ड खाताधारक परशुराम पटेल के साथ अभद्रता और बदतमीजी से पेश आ रहा है दरअसल परशुराम पटेल रुपए निकालने के लिए हरद्वाही  स्टेट बैंक गया था जहां बैंक में तैनात गार्ड के द्वारा खाताधारक से किओस्क बैंक से पैसे निकालने के लिए कहा गया जिस बात का विरोध खाताधारक द्वारा किया गया तो तैनात गार्ड के द्वारा अभद्र लहजे में खाताधारक से बात की गई और गुंडे बुलाने तक की बात कह डाली खाताधारक के साथी ने जब तैनात गार्ड से बहस करने के लिए मना किया तो गार्ड ने सीधी धमकी देते हुए कहा कि मैं बात के बतंगड़ से नहीं डरता जाओ तुम्हें जहां जाना हो और जिसको भी लाना हो लेकर आओ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता वहीं उपस्थित खाताधारकों ने बताया की भारतीय स्टेट बैंक में तैनात गार्ड के द्वारा आए दिन इसी तरह का बर्ताव खाताधारकों से किया जाता है साथ ही बैंक प्रबंधन द्वारा बगल में खुले क्यूसिक बैंक से रुपए निकालने के लिए खाताधारकों को प्रेरित किया जाता है जिस किओस्क  संचालक रुपए निकालने के नाम पर खाताधारकों से सो से दो सौ रुपए लिए जाते हैं जिस वजह से खाताधारक भारतीय स्टेट बैंक जाते हैं मगर ब्रांच में पदस्थ गार्ड द्वारा अभद्रता पूर्वक बात करके भगा दिया जाता है जिससे खाताधारक खासे परेशान देखे जा रहे है

हिंदीसंवाद के लिए संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट पन्ना से


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने