*अयोध्या 08 जनवरी 2022 (सूवि)ः-* जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के निर्देश पर बाढ के दौरान होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने व बचाव को लेकर राष्ट्रीय व राज्य आपदा मोचन बल ने सोमवार को सरयू नदी पर पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान टीम ने नाटकीय ढंग से बाढ़ के दौरान नावों से लोगों के नदी में गिरने, नालों के उफान से रास्ता बाधित होने पर सेवायें पहुॅचाने, नदी में लापता होने पर उसे खोजने का प्रदर्शन किया। मेगा मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ. व आपदा प्राधिकरण सहित अन्य विभागों को सूचना मिलती हैं कि नेपाल के उपरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सरयू नदी व पहाडी नालों में उफान आ गया हैं। इस पर एनडीआरएफ के कमाण्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में एवं उप कमाण्डेंट पी०एल० शर्मा के गार्गदर्शन व निरीक्षक डीपी चन्द्रा के नेतृत्व में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस टीम घटनास्थल के लिए रवाना होती हैं। पुलिस प्रशासन ने एक ग्रीन कारीडार बनाया, जिससे टीम व एंबलेंस सेवा घटनास्थल पर जल्द पहुंच सके। एनडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुंचने ही अविलंब आपरेशन शुरू कर दिया। बाढ़ से जलमग्न गांव जमथरा में भूखे-प्यासे बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। तभी गुप्तार घाट पर क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी नाव से कुछ लोग सरयू नदीं में गिर जाते हैं। सूचना मिलते ही बचावकर्मी अपनी मोटर बोट के साथ डूबते हुए लोगों के पास पहुंचकर बचाते हैं। वहीं, घरेलू संसाधन से बनावटी राफ्ट का इस्तमाल करते हुए अपने आपको बाढ के दौरान कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, इसका प्रदर्शन भी किया अभ्यास में एनडीआरएफ ने प्राथमिक उपचार के लिए आपरेशन कक्ष स्थापित किया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी हेड महेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम प्रशांत कुमार एवं एनडीआरएफ के टीम कमाण्डर डीपी चन्द्रा, बसंत विश्वकर्मा व अन्य रेस्क्यूर एवं आपदा बाबू धीरेन्द्र कुमार मौजूद रहें। निरीक्षक सभाजीत यादव, तहसीलदार राजकुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक सुधांशु शेखर, रजिस्ट्रार कानूनगो, प्रशासनिक अधिकारी, अधिशाषी अभियंता बाढ आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने