मीडिया हाउस वजीरगंज के एक वर्ष पूरे होने के लिए दी ढेरों बधाई

विश्व ब्राम्हण दिवस की बधाई

डॉ शुभम मिश्र
राजधानी ब्यूरो लखनऊ

राजधानी लखनऊ के देवीपाटन मंडल के जनपद बहराइच के फखरपुर ब्लॉक में वजीरगंज मीडिया हाउस (DSM)  कार्यालय के एक वर्ष पूरे होने व  जर्नलिस्ट एंकर डॉ शुभम मिश्र के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मीडिया हाउस वजीरगंज पर मनाया गया
मीडिया हाउस वजीरगंज के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें पूजन कार्यक्रम का समय सुबह 11बजे का रहा और वहीं पूजन कार्यक्रम में डॉ शुभम मिश्र के पिता दया शंकर मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें पंडित सिद्धार्थ मिश्रा व पंडित उत्तम मिश्रा ने पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया वहीं फखरपुर व बौंडी थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे और मीडिया हाउस वजीरगंज के एक वर्ष पूरे होने पर     बधाई दी।

 वहीं पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से पहले निकलते ही हम लोगों ने एक निर्णय लिया कि सभी लोग रमपुरवा भगवान श्री परशुराम जी के दर्शन कर विश्व ब्राम्हण दिवस की बधाई दी वहीं इस अवसर पर ब्राम्हण एकता का संकल्प लिया जिस दौरान आनंद सागर मिश्रा, सूरज कुमार त्रिवेदी, विवेक शुक्ला, भोलू तिवारी ,राहुल शुक्ला, आदि सभी लोग एकत्र होकर भगवान परशुराम के दर्शन करने के उपरांत मीडिया हाउस कार्यालय वजीरगंज के लिए रवाना हुए जिस दौरान सभी पत्रकार बंधुओं से मुलाकात कर डॉक्टर शुभम मिश्रा को जन्म दिवस की बधाई दी वहीं पर सभी पत्रकार बंधुओं ने हो रहे  पत्रकार उत्पीड़न पर अपनी अपनी राय देते हुए बताया कि जिस प्रकार से पिछले महीने में पत्रकारों का शोषण कर पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे व पत्रकारों के गाड़ियों का चालान कर प्रताड़ित किए जाने पर पत्रकार संघ ने जमकर  निशाना साधा और कहा कि यदि आगे भी इस प्रकार से पत्रकारों का शोषण किया जाएगा तो हम सभी चुप नहीं बैठेंगे बल्कि इसके लिए मुख्यमंत्री को लिखित रूप से ज्ञापन दिया जाएगा और अगर आवश्यकता पड़ी तो हर कदम पर एक होकर अपनी कलम की ताकत दिखाने पर मजबूर हो जाएंगे।
मौके पर मौजूद रहे सीएमडी यूपी ब्यूरो योगेश कुमार,क्राइम खुलासा एंकर विकल्प शर्मा,पत्रकार विनय शुक्ला,पत्रकार मेराज अहमद, पत्रकार शाहिद,पत्रकार जाहिद,पत्रकार इरशाद , अध्यापक शिवम् मिश्रा व शिवा मिश्रा,नजिरे आलम,सूरज त्रिवेदी,राहुल शुक्ला,विवेक शुक्ला,अरविंद पाठक,आनंद सागर,भोलू तिवारी,आशीष शर्मा,शिवम् पांडेय,बृजेश कुमार, कृष्ण कुमार सिंह व कई पत्रकार व क्षेत्रीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने