अंबेडकरनगर /- जिले के विधानसभा आलापुर तहसील के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम सभा ऊंचे डीह में संगीतमयी श्री राम कथा का आयोजन आदिशक्ति मां परमेश्वरी धाम ऊंचे डीह लालमन पुर में बहुत ही भव्य तरीके से हो रही है श्रीराम कथा आपको बता दें कि इस कथा की प्रवचन कर्ता अयोध्या धाम से पधारी हुई साध्वी श्री राधिका किशोरी जी एवं पंडित गोविंद भारती महाराज जी के मुखारविंन्दु से कथा एवं संगीत भक्तों के सामने प्रकट किया जा रहा है और भक्त उसका बहुत ही श्रद्धा से रसपान कर रहे हैं हजारों की संख्या में लोग उस श्री राम कथा का ध्यान करते हैं और आनंद लेते रहते हैं यह श्री राम कथा विगत वर्षों की भांति आज भी चौथे दिन दीपावली के इस पावन पर्व पर चल रही है कथा के आयोजक बजरंग दुबे जी हिमांशु मिश्र जी ध्रुव मिश्र एवं ग्राम वासियों के सहयोग से कराई जा रही है कथा बहुत ही सुंदर और भव्य तरीके से चल रही है। जिसका आनंद क्षेत्र के ही नहीं अपितु अन्य जिलों से भी लोग आकर कर इस कथा में रसपान कर रहे हैं।
ऊंचे डीह में शुरू हुयी भव्य रूप से संगीतमई श्री राम कथा लगी भक्तों की भीड़अयोध्या धाम से पधारी साध्वी श्री राधिका किशोरी जी व पंडित गोविंद भारती महाराज जी करा रहें हैं सभी को भगवान श्रीराम का रसपान।
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know