हरदोई। कस्बे के एक सर्राफा व्यापारी की लखनऊ में कोरोना से मौत हो गई। परिवारजन गुरुवार को उन्हें लखनऊ ले गए थे, जहां पर कोरोना की जांच कराई गई थी। जिसमें वह पॉजिटिव निकले हैं। उनके परिवार के 40 लोगों और 8 कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।
कस्बे के मुहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की पुरानी स्टेट बैंक के निकट सराफा की दुकान है। परिवारजनों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उन्हें बुखार आ रहा था और गले में परेशानी भी थी। गुरुवार को परिवार के लोग उन्हें लेकर लखनऊ पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने उनकी कोरोना की जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोरोना से सराफा व्यापारी की मौत की खबर से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद सराफा बाजार बंद हो गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. मसूद आलम ने बताया कि सिद्धार्थनगर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। उनके परिवार और संपर्क में आए लोगों की शनिवार को जांच कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know