ज्ञानपुर विधानसभा के बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर भदोही पुलिस ने गुंडा एक्ट
के तहत कार्यवाही की है | भदोही पुलिस अधीक्षक श्री राम बदन सिंह ने यह जानकारी शनिवार को दी |
तहरीर भदोही टोल प्लाजा के मालिक गोपाल कृष्ण महेश्वरी की, जिनसे
रंगदारी मागने और जान से मरने की धमकी कारण बताया जा रहा है | पुलिस को उन्होंने सबुत के तौर पर एक ऑडियो भी दिया |
इस मामले की जाँच औराई थाना अध्यक्ष से कराई गयी, पुलिस ने रिपोर्ट जिलाधिकारी
को भेज दी है । अब जिलाधिकारी के स्तर से मुहर लगने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस
द्वारा की जाएगी । आरोप सही साबित हुए तो छह महीने के लिए विधायक को जिले से बाहर किया
जा सकता है ।
उधर विधायक विजय मिश्र ने आरोपों को बेबुनियाद
बताते हुए कहा कि पुलिस विरोधियों से मिलकर मेरी हत्या कराना चाहती है । एमएलसी
रामलली मिश्रा ने पहले ही इसकी शिकायत शासन तक की है, इसलिए विपक्षी चाल चल रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know