बढ़ते कोरोना संक्रमण और फूल होते बेड को ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के लिए नए इंतेजाम कर दिए है । स्वास्थ विभाग के सचिव अमित मोहन प्रसाद के निर्देशन पर शहर के सबसे प्रमुख वाटर पार्क आनन्दी को कोविड 19 केटर5 सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया गया है । इसमें कोरोना के कम लक्षण वाले लोगो का इलाज होगा ।

यह L1 लेवल का कोविड 19 केयर सेंटर होगा । प्रतिदिन इलाज के लिए1800 से 2000 रुपये के बीच पेय करने होंगे । जिसमे रहना खाना पीना शमील है । आपको बता दे लखनऊ के आनंदी वाटर पार्क काफी बड़ा है और यहां पर काफी कमरे भी है । उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे प्रकोप की वजह से यह निर्णय लिया है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने