हादसे में युवक की मौत, भाभी हुई घायल
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई थी घटना, अस्पताल में मौत
हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाली मार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसकी भाभी घायल हो गई। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मवइया निवासी मोहित पुत्र पिट्ठी लाल मजदूरी करता था। पिता ने बताया कि मोहित अपनी भाभी रीना पत्नी रोहित को लेने के लिए खुजकीपुर पाली गया था। गुरुवार की शाम को वह बाइक से वापस घर आ रहा था। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाली मार्ग पर एक मिल के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर इलाज के दौरान मोहित ने दम तोड़ दिया। वहीं रीना का इलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know