उतरौला बलरामपुर -प्रशासन के तरफ़ से अतिक्रमण विरोधी मुहिम को चलाते हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि अति क्रमण कारियों ने फिर से अपना कब्जा जमा ना शुरू कर दिया है।  सोमवार को दोपहर तक हालात फिर पहले जैसे हो चुके थे। यदि कुछ बचा तो सिर्फ अति क्रमण हटाने के दौरान निकला मलबा। जो कि सड़क पर फैला हुआ दिखाई पड़ रहा है। जिसे नगर पालिका  सफाई नहीं करा पाई है। 17 दिसम्बर को प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओअभि यान शुरू किया था। इस दौरान पुलिस बूथ से तहसील गेट तक अस्थायी और स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाया गया।अतिक्रमण हट जाने के बाद सड़कें चौड़ी दिखाई देने लगी, और भी क्षेत्र खुला हुआ नजर आने लगा। लेकिन अतिक्रमण की मुहिम अभी थमा भी नहीं है कि अतिक्रमणकारियों ने भी पहले की तरह से अपने कब्जे जमाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस बूथ से तहसील गेट तक हट वाए गए अस्थाई दुकानें फिर से सजकर तैयार हो गईं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर जहां से कब्जे हटाए गए थे।वहां पर भी फिर से अतिक्र मण की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि 31 दिसम्बर तक पूरे नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलना था लेकिन शनिवार से अति क्रमण हटाने का कार्य भी बंद हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो अतिक्रमण विरोधी मुहिम सोमवार से पुरे नगर में चलाया जाना था। लेकिन किसी कारणवश अतिक्रमण नहीं हटवाया गया अतिक्रमण हटाने का अभियान अभी थमी नहीं है। इसके बावजूद भी अस्थाई दुकानदारों, ठेले, खोमचे, गुमटी, ढाबली रखकर फिर से अवैध कब्जा जमानेलगे हैं।अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेगा। एक-दो दिन बाद फिर से कार्यवाही की जाए गी। जहां अतिक्रमण हटाया गया है, वहां यदि फिर से कब्जा किया जा रहा है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने