जलालपुर (अंबेडकर नगर)। मालीपुर थाना क्षेत्र के गांव चितौना भिस्वा में शनिवार को दलित छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है।
सुबह निकली थी स्कूल, शाम तक लौटी नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से स्कूल गई थी। देर शाम तक न लौटने पर परिवार ने तलाश शुरू की। गन्ने के खेत के पास उसकी साइकिल, बैग और जूते मिले, जबकि थोड़ी दूरी पर शव बरामद हुआ।
प्रशासन तुरंत हरकत में आया
मामला दलित छात्रा से जुड़ा होने पर पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया। रात में ही एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। रविवार को डीएम अनुपम शुक्ला, एसपी अभिजीत आर. शंकर और अन्य अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। आईजी रविवार की दोपहर अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और परिवार को ढांढस बंधाया।
नेताओं का तांता
घटना के बाद सपा के पूर्व सांसद व विधायक त्रिभुवन दत्त, जिलाध्यक्ष जंग बहादुर पटेल, जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष के के यादव, सुनील कुमार मिश्र, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश सचिव बृजेश सिंह यादव ने परिजनों से मुलाकात की।
भाजपा के अयोध्या लोकसभा प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, जिला उपाध्याय रजनीश सिंह सिंह, जिला महामंत्री पंकज वर्मा, सांसद रितेश पांडेय, एमएलसी हरिओम पांडेय, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर राम नयन निर्दोष और भीम आर्मी से निखिल राव भी पहुंचे और संवेदना व्यक्त की।
अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों का विरोध
शुरुआत में परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं थे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग रखी। काफी समझाने-बुझाने और जिलाधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
परिवार की स्थिति
मृतका की उम्र 17 साल थी और वह 12वीं की छात्रा थी। पिता रोज़गार के लिए बाहर रहते हैं, मां शिक्षामित्र हैं। एक छोटा भाई है जो चौथी कक्षा का छात्र है।




एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know