“भारत के 100 सबसे प्रभावशाली AI व्यक्तित्वों” में डॉ. राजेश्वर सिंह का नाम शामिल
AI के क्षेत्र में डॉ. राजेश्वर सिंह की उड़ान: भारत के टॉप 100 प्रभावशाली व्यक्तित्वों में 11वाँ स्थान
तकनीक से तराशा भविष्य: डॉ. राजेश्वर सिंह भारत के 100 प्रभावशाली AI नेताओं में शामिल"
लखनऊ। सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को AIM Media House ने अपनी प्रतिष्ठित सूची “India’s 100 Most Influential People in AI – 2025” में 11वाँ स्थान प्रदान किया है। यह सम्मान उन दूरदर्शी नेताओं को दिया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
डॉ. सिंह को यह पहचान उनके तकनीकी परिवर्तन और युवाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए नवाचारपूर्ण प्रयासों के लिए मिली है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को AI और ब्लॉकचेन के नैतिक व पारदर्शी उपयोग हेतु ठोस नीतिगत सुधारों का सुझाव दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं में ब्लॉकचेन तकनीक का समावेश और लखनऊ के लिए AI-संचालित इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का प्रस्ताव शामिल है।
युवा विकास को लेकर भी डॉ. सिंह के प्रयास उल्लेखनीय हैं। रणबहादुर सिंह डिजिटल एजुकेशन एंड यूथ एम्पावरमेंट सेंटर के माध्यम से उन्होंने 50,000 युवाओं को O-Level Computing, MS Office, Tally और AI टूल्स जैसी डिजिटल स्किल्स में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल 14 केंद्र संचालित हो चुके हैं और 100 केंद्र स्थापित करने की योजना है, जो आधुनिक तकनीक, कंप्यूटर और Wi-Fi सुविधाओं से लैस होंगे।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस सम्मान को जनसेवा की अपनी यात्रा में मील का पत्थर बताते हुए कहा, "यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि सरोजनीनगर और उत्तर प्रदेश के उन युवाओं का है, जिनके सपनों ने मेरी सोच को दिशा दी और जिनके संकल्प ने मेरे प्रयासों को ऊर्जा दी। मेरा उद्देश्य एक डिजिटल रूप से सशक्त और भविष्य के लिए तैयार भारत का निर्माण करना है।”
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know