उतरौला बलरामपुर‌‌‌ - विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटई रामपुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान प्रत्याशी रेहानउल्लाह खान ने बताया की हमारे ग्राम सभा में कुल 84 गांव की 25800 जन संख्या है जनसंख्या इसमें अन्तिम दाह संस्कार करने के लिए एक भी अंत्येष्टि स्थल नहीं है, जिस ग्राम सभा के लोगों को अन्तिम दाह संस्कार करने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। बरसात के दिनों में और भी अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस गांव में जल भराव के होने से ग्राम सभा के लोगों को कई किलो मीटर दूर ऊंचे स्थान पर दाह संस्कार करने के लिए जाना पड़ता है। पूर्व प्रधान प्रत्याशी रेहानउल्लाह खान ने लोग जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद उमर से मिलकरसरकार से मांग की है कि ग्राम पंचायत इटई रामपुर के ग्राम सभा में अंत्येष्टि स्थल का निर्माणकराया जाए जिससे ग्राम सभा के लोगों को अन्तिम संस्कार करने के लिए कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर लोजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार लोजपा मेहनौन विधान सभा के अध्यक्ष राम नारायण लोजपा गौरा विधान सभा केअध्यक्ष अम्बिका प्रसाद, लोज पा के नेता कुतुबुल्ला खान,हंसराज,इम्तियाज़ खान, अकबर अली खां रमजानउल्ला खां सहि त तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। 

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने