नेवारी दुराजपुर/जहाँगीरगंज ।अम्बेडकर नगर।[14/06/2025]:
नीट-यूजी 2025 परीक्षा परिणामों में नेवारी दुराजपुर निवासी *आदिल रज़ा* पुत्र इफ़्तेख़ार अहमद (नेहाल) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है। मात्र 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने कठिन परिश्रम, लगन और आत्मविश्वास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित NEET UG परीक्षा 2025 में आदिल रज़ा ने AIR- 16945 वीं रैंक हासिल की।

ज्ञात रहे वर्ष 2018 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भी आदिल रज़ा ने यूनिवर्सिटी टॉप किया था।

इस सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, गुरुजनों और मार्गदर्शकों को देते हैं, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और हौसला बढ़ाया।

आदिल रज़ा की इस कामयाबी से परिवार, विद्यालय और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
हाफिज इक़बाल पूर्व प्रधान, इफ़्तेख़ार अहमद, मौलाना वसीम, फ़हीम अख़्तर, डॉ० वासिफ़ रज़ा,हामिद इक़बाल, मो० खेसाल, मो० जावेद, शबीह रज़ा, मसूद अंसारी इत्यादि बधाइयाँ दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

आदिल रज़ा अब एमबीबीएस की पढ़ाई के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में सेवा का सपना संजोए हुए हैं। उनका सपना है कि वे एक अच्छे डॉक्टर बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा करें और जरूरतमंदों की मदद करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने