जौनपुर न्यूज़
11 जून 2025 को जौनपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान श्रीमती मीना गौतम, पत्नी जिलेदार गौतम, निवासी हसनपुर, धमउर, परगना अंगुली, थाना खुटहन, तहसील शाहगंज, ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उनके घर के सामने लोक निर्माण विभाग की सड़क और नवीन परती पर ग्राम हसनपुर के राम लखन द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए उन्होंने लंबे समय से प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
इस मामले में पहले ही राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग को नाप-जोख कर अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका था। अंतिम नोटिस के बाद आज अधीक्षण अभियंता (लोक निर्माण विभाग), उप जिलाधिकारी शाहगंज, और क्षेत्राधिकारी शाहगंज को निर्देश दिए गए कि वे मौके पर जाकर नियमानुसार कार्रवाई करें और अवैध अतिक्रमण हटाएं।
इन निर्देशों के पालन में आज संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर त्वरित और विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान आम जनता से अपील की गई कि वे विधिक प्रक्रियाओं में सहयोग करें। साथ ही, बार संघ से भी अनुरोध किया गया कि वे अपनी शिकायतें अधिकारियों के संज्ञान में लाएं और निस्तारण प्रक्रिया के दौरान धैर्य बनाए रखे
रिपोर्टर सौरभ
हिंदी संवाद न्यूज,जौनपुर



एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know