उतरौला बलरामपुर- प्रदेश में चल रहे बांग्ला देशी और रोहिंग्याओं की तलाशी को लेकर वृहद अभियान चलाया जा रहा है वहीं क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित करने का कोई काम धरातल पर नहीं दिखाई पड़ रहा है। पाकिस्तान प्रेमियों और आतंकियों के लिए यह क्षेत्र काफी समय से चर्चा में है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दृष्टिगत ऐसे लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की जरूरत स्था नीय लोग भी इस बात को महसूस कर रहे हैं। लेकिन स्थानीयखुफिया तंत्र आइबी और अन्य संगठनों की कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहा है। नेपाल से सटी सीमा होने के कारण यह क्षेत्र घुस पैठियों,आतंकियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों के लिए सुरक्षित पनाह गाह साबित हो रहा है। वर्ष 2005 में नगवां गांव से दाउद गैंग के एक सदस्य का जेल में रहने के बावजूद पास‌ पोर्ट बनने का मामला खूब सुर्खियों में चल रहा था। इस मामले में कई लोगों को सजा भी हुई थी। अगस्त 2020 में बढ़या भैसाहीं गांव में आइ एस के पी के आतं की की गिरफ्तारी भी ए टी एस ने की थी।पिछले वर्ष तमाम पुलिस बल की मौजूदगी और कड़ी सुरक्षा के बीच निकले बारावफात के जुलूस के दौरान दर्जनों लोगों ने खुले आम पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी। वीडियो फुटेज वायरल होने के कई दिनों बाद पुलिस अन मने ढंग से हरकत में आई, और चन्द आरो पियों को पकड़ कर शांति भंग में चालान भी किया गया था। क्षेत्र में पाकिस्तान समर्थकों और आतंकियों को प्रश्रय देने वालों की संख्या बहुतायत में है। अगर एक बार फिर भारत- पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थितियां आती हैं, तो आतंकियों व पाकिस्तान के समर्थ कों की तरफ से आंत रिक स्थिति कोनुकसान पहुंचाया जा सकता है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्य वाही नहीं कर रहा है। नगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बंग्ला देशियों और रोहिंग्याओं की संख्या काफी है जो कहीं किराए के मकानों में रह रहे हैं तो कहीं अस्थाई तम्बू बनाकर रह रहे हैं। ऐसे लोगों को स्थानीयजनप्रतिनिधियों व सफेद पोशों का संरक्षण व सुविधाएं भी मिल रही हैं। येआंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं ऐसे लोगों पर प्रशासन व खुफिया विभाग की कार्यवाही की आवश्यकता है।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने