उतरौला बलरामपुर - आदर्श नगर पालिका अन्तर्गत मोहल्ला रफ़ी नगर के वार्ड नम्बर आठ कार्यालय उपनिबंधक की जमीन जिसका गाटा संख्या 5012 रक्बा1एकड 47 डिo जो कि सरकारी सम्पत्ति होने की वजह से कुछ दबंग व भू माफिया के लोग कब्जा करके उसकी विक्री कर दिया गया है। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचारा धीन है। कार्यालय रजिस्ट्री आफिस के मैन रोड पर और जनप्रतिनिधि के इशारों पर कुछ दबंग लोग अपने दंबगई के बल पर कब्जा करके अपना मकान व दुकान बना लिया है। प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण कारियों के ऊपर अतिक्रमण हटाओ अभियान आएं दिन चलाया जाता है लेकिन रजिस्ट्री आफिस के सामने दबंगों के द्वारा रजिस्ट्री आफिस की जमीन को कब्जा कर लिया गया है उसको देखने वाला कोई भी अधिकारी का नजर नहीं पड़ता है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने